Top 4 Job Search Websites Ki Jankari Hindi Me
इस पोस्ट में प्राइवेट जॉब सर्च करने के लिए Top 4 Job Search Websites के बारे में जानकारी दूंगा भारत की 4 सबसे टॉप वेबसाइट जो प्राइवेट जॉब सर्च करने में हमारी हेल्प कर सकती हैं आप इन साइड पर जाकर प्राइवेट जॉब सर्च कर सकते हैं और जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं आप इनमें अपना रजिस्ट्रेशन करके यहां पर अपना रिज्यूमे अपलोड करके प्राइवेट जॉब पा सकते हैं
इंटरनेट पर जॉब सर्च करने की ऐसी बहुत सी वेबसाइट है आपको सिर्फ इन वेबसाइट पर जाकर अपना रिज्यूमे अपलोड करना होता है और अपनी एजुकेशन के बारे में जानकारी देनी होती है फिर आपको अपने आप ही आपके एजुकेशन के हिसाब से जो भी जॉब होता है वह आपको मिल जाता है
ऐसी वेबसाइट को जॉब पोर्टल भी कहा जाता है मैंने नेट पर सर्च करके आप के लिए टॉप 4 वेबसाइट की जानकारी सर्च कि हैं जिनके बारे में आपको बताऊंगा तो चलिए शुरू करते हैं मैं आपको इन वेबसाइट के बारे में एक-एक करके बताता हूं
1. Naukri.com
Naukri.com इंडिया की टॉप वेबसाइट है यह वेबसाइट 1997 मैं शुरू हुई थी इस वेबसाइट पर आपको 80 हजार से ज्यादा जॉब मिलेंगे और अगर आप इस पर अपना खाता बनाते हैं तो आपको जो भी आपके लिए जॉब होगा वह आपको ईमेल पर मिल जाएगा
2. Indeed.co.in
Indeed.co.in यह वेबसाइट 2004 में शुरू हुई थी और इंडिया की दूसरी टॉप जॉब वेबसाइट है इस वेबसाइट की खास बात यह है कि इस पर अपना रिज्यूमे अपलोड करके जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हो play store पर पर इसका एप्लीकेशन भी उपलब्ध हैं एप्लीकेशन की मदद से आप मोबाइल पर भी यह सब जानकारी ले सकते हैं
3. Shine.com
Shine.com यह भी एक बड़ी वेबसाइट है जो 2008 में शुरू हुई थी इस वेबसाइट लगभग दो लाख जॉब की जानकारी मिल जाएगी इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन यूजर की संख्या भी एक करोड़ से ज्यादा है आप इस वेबसाइट से अपने लिए बढ़िया जॉब ढूंढ सकते हो
4. Monsterindia.com
Monsterindia.com यह वेबसाइट टॉप लेवल में चौथे नंबर पर आती है इस पर आप अपने हिसाब से सर्च कर सकते हो क्या आपको अपने लोकेशन के हिसाब से जॉब सर्च कर सकते हो और अपनी एजुकेशन के हिसाब से भी आप अलग से जॉब ढूंढ सकते हो और रिज्यूमे अपलोड करके अपना अकाउंट बनाकर आप अपने ईमेल में अपडेट ले सकते हो
अब मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह 4 वेबसाइट की जानकारी पसंद आई होगी और मैं उम्मीद करता हूं कि आप को प्राइवेट जॉब ढूंढने में यह वेबसाइट बहुत ही हेल्प करेगी अगर आपको किसी और वेबसाइट के बारे में पता हो तो मुझे आप कमेंट करके जरूर बताएं
* Private Job Kaise Search Kare Olx Application Se
* Interne Se Private Job Search Kaise Kare Private Job Application Ki Jankari
वैसे इंटरनेट पर आपको ऐसी बहुत सी वेबसाइट मिल जाएंगे जो जॉब सर्च करने में हमारी हेल्प करती है लेकिन मैंने इस पोस्ट में केवल उन्हीं वेबसाइट को शामिल किया है जो बहुत ही पॉपुलर हैं तो अगर यह Top 4 Job Search Websites पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे आपके दोस्तों को भी इससे हेल्प मिलेगी
No comments