आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की, आप Photocopy of Answer Book Board of Haryana क्या है। और आप इसको कैसे प्राप्त कर सकते है। अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना करना चाहते है,तो आजके इस पोस्ट को पढ़ते रहिये।
जैस की आप सभी जानते ही है, की Board of School Education Haryana, Bhiwani निरंतर अपने अंतर्गत पढ़ने वाले स्टूंडेंट की काफी सहायता क्र रहा है, जो काफी सफल भी हो रही है। और जिसके बारे में हम लगभग काफी जानकारी हम आपको इस ब्लॉग पर दे रहे है।
तो इस बार Board of School Education Haryana यानि के (BSEH) अपने अंतर्गत पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए एक और नयी फेसेलिटी लेकर आया है। वह क्या है। इसके बारे इस पोस्ट में जानेगे। और यह स्टूडेंट्स के लिए कैसे लाभकारी है। और इसको क्यों चालू किया गया यह सभी जानकारी आपको आजके इस पोस्ट में मिल जाएगी।
तो आइये बिना समय गवाए फटाफट हम यह जान लेते है, की Photocopy of Answer Book Board of Haryana यह क्या है। और आप इसका कैसे इस्तेमल क्र सकते है। और इसको क्यों इस्तेमाल क्र सकते है।
Photocopy of Answer Book Board of Haryana कैसे प्राप्त करें, जाने हिंदी में?
अगर आप Board of School Education Haryana, Bhiwani (BSEH) के अंतर्गत कोई भी पढाई क रहे है। और आपने अभी कोई एग्जाम दिया है। और आपको लगता है। की अपने इस एग्जाम में कम नंबर आये है, तो आप अपने उस सब्जेक्ट जैसे (Hindi, English, Math etc) का आपने जो एग्जाम दिया था। आप उसकी फोटो स्टेट प्राप्त क्र सकते है। और यह पता लगा सकते है, की आपको किस क्वेश्चन कितने मार्क्स मिले है।
Read Also:) Migration Certificate Haryana Open School क्या है। और कैसे Apply करे।
अक्सर आपने देखा होगा, की हर छोटे या फिर बड़े School, कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी इत्यादि में स्टूडेंस्ट एवं टीचर के बीच नोक झोक एवं लड़ाई झगडे चलते रहते है। तो अगर आपकी भी अपने किसी Teacher के साथ ऐसी कोई अनबन चल रही है, तो यह सुविधा आप जैसे स्टूडेंस्ट के लिए ही है। क्यूंकि Board of School Education Haryana, Bhiwani (BSEH) की इस सर्विस का इस्तेमल करके आप अपने उस सब्जेक्ट के आंसर शीट का Photocopy यानि के फोटो स्टेट प्राप्त क्र सकते है।
अक्सर बहुत बार ऐसा पाया जाता है, की टीचर और स्टूडेंस्ट की नोक झोक के के कारण उसका परिणाम काफी गलत साबित होता है। कभी कभी ऐसा भी होता है, की Teacher ऐसे स्टूडेंस को अपने उस Subject में फ़ैल क्र देते है। या फिर फ़ैल करने के लिए उसके द्वारा दी गयी Answer Book को बदल देते है। तो ऐसे में जब Board वालो के पास जब उसकी Answer Book पहुँचती है। तो वहां गलत इनफार्मेशन होने के कारण गलत नंबर आ जाते है।
तो अगर आपके साथ ऐसा हुआ है, तो सबसे पहले तो आपको अपने टीचरो के साथ गलत बर्ताव नहीं करना चाहिए था। लेकिन अब आपको अगर यह पता लगाना है, की आपको आपके Answer Book में लिखे गए किस Answer के लिए कितने नंबर दिए गाये है, तो आपको ओह Answer Book चाहिए होगी। लकिन अब आपको वह Answer Book तो मिल नहीं सकती है। लेकिन आपको Board of School Education Haryana, Bhiwani (BESH) से आपके आपके चुनिंदा सब्जेक्ट के Answer Book की फोटोकॉपी मिल सकती है। तो उस फोटोकॉपी को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको आपको इस वेबसाइट (saralharyana.gov.in) पर जाना है। जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का एक पेज आएगा।
जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का एक पेज आएगा। अब आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना पड़ेगा। और अगर आपके पास पहले से है, तो आप इसमें लॉगिन कर सकते है। लेकिन अगर नहीं है, फॉर्म में नीचे दिए गए Register here नामके बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके पास कुछ इस तरह का बॉक्स आयेगा।
अब आप इस फॉर्म में अपना नाम, नंबर, ईमेल, और इत्यादि का इस्तेमला करके अपना अकाउंट बना ले। और फिर उसमें लॉगिन कर ले। जिसके बाद आप कुछ इस तरह के स्क्रीन पर आ जायेंगे।
अब आपको apply for service बटन पर क्लिक करना है। और फिर view all available services पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन आ जायेगा।
तो अब आप यहां दिए गये Search Box में Photocopy of Answer Book सर्च करेंगे, ततो आपके सामने कुछ इस तरह ऑप्शन (Photocopy of Answer Book Board of School Education Haryana, Bhiwani) आएगा। तो अब आपको उसके ऊपर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा। जो कुछ इस तरह दिखाई देगा।
तो अब आपको इस फॉर्म में Student Name, Father Name, Class, Session-Year, Rollno, Subject Name (Hindi, Eng, Math etc), Subject Count, Name of Exam Center, Student Mobile Number, Second Mobile Number, Student E-Mail, & Student Address इत्यादि भरना है।
उसके बाद आपको अपनी सहमति प्रदान करने के लिए आपको चेकबॉक्स पर क्लिक करना है। और फिर Word verification कम्पलीट करके Submit बटन पर click करना है।
तो दोस्तों अब आपको Photocopy of Answer Book को Board of Haryana से प्राप्त करने के लिए एक पेमेंट कना पड़ेगा। लेकिन उससे पहले आपके पास Identity/Citizenship हेतु PAN Card, Ration Card एवं कोई भी Govt. Issued ID देनी पड़ेगी। और साथ ही PAN Card और एक Undertaking एवं वचनबद्धता होना चाहिए। उसके बाद आपको एक फीस देनी होगी।
Govt. Charges | Kendra Service Charges | Atal Seva Kendra (CSC) Service Charges |
Rs 500/- | 50/- | 50/- |
इसके बाद जब आप यह सब काम क्र देंगे, तो अगले 60 दिनों के अंदर डाकखाने (डाकघर) से Student के Address पर यह भेज दिया जाएगा। जिसके बाद आपको इसका जो भी करना है। कर सकते है। जिसको दिखाना है, आप दिखा सकते है। और साथ ही आप यह भी पता लगा सकते है, की आपके द्वारा एग्जाम में आये हुए सवाल के किस जवाब के आपको कितन नंबर मिले है।
नोट: यह सभी प्रोसेस हरियाणा भारत में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए है। अन्य राज्य हेतु अन्य Process हो सकती है।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ, की आपको हमारा यह पोस्ट “Photocopy of Answer Book Board of Haryana कैसे प्राप्त करें” पसंद आया होगा। और अगर आपका इससे सम्बंधित अभी भी कोई सवाल एवं सुझाव है, तो आप हमसे संपर्क क्र सकते है। हम उसका जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे। धन्यवाद्
Leave a Reply