आज इस आर्टिकल में हम सीखेंगे अपने नाम का Birthday Song कैसे बनाये… इसलिए आज हम एक ऐसी Website के बारे में बताएंगे जहा आप अपने Mobile या Computer से नाम वाला Happy Birthday Song बना सकते हैं और फ्री में Download कर सकते हैं अगर आप भी अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार का बर्थडे स्पेशल बनना चाहते है तो आप उनके नाम का Happy Birthday Song चला कर पार्टी को और भी स्पेशल बना सकते है।
किसी को Surprize देने के लिए यह बहुत ही अच्छा तरीका है। आप उनके नाम का बर्थडे सोंग बना सकते है।
Naam Wala Birthday Song Kaise Banaye
नाम वाला हैप्पी बर्थडे सोंग बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए किसी एप्लिकेशन कि जरूरत नहीं है। बस आप अपने मोबाइल से ही नाम वाला बर्थडे सोंग बना सकते है। आज के समय में इंटरनेट पर बहुत से तरीके उपलब्ध है जिनसे आप Happy Birthday Song Download कर सकते हैं। लेकिन यहाँ हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसमे आप सिर्फ नाम लिखकर नाम वाला Birthday Song बना सकते है।
बस आपको अपने मोबाइल ब्राउज़र में 1happybirthday.com वेबसाइट को ओपन करना है। यहाँ Step by Step बताया गया है किसी भी नाम का Birthday Song कैसे बनाये…
सबसे पहले ब्राउज़र में 1happybirthday.com वेबसाइट को ओपन करे।
अब ऊपर सर्च बॉक्स में जिस नाम से बर्थडे सोंग बनाना चाहते है वह नाम लिखे और सर्च आइकॉन पर क्लिक करे।

अगले पेज में आपके नाम से मिलते जुलते कई नाम दिखाई देंगे, आप इनमें Yellow रंग से हाईलाइट नाम पर क्लिक करे।

अगले पेज में आप Play Birthday Song पर क्लिक करके इसे सुन सकते है और बर्थडे सोंग को डाउनलोड कर सकते है।

इस तरह आप बड़ी आसानी से किसी भी नाम का Birthday Song बना कर डाउनलोड कर सकते है।
आज इस आर्टिकल हमने सीखा नाम का Birthday Song कैसे बनाये अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करना न भूले।
इसे भी पढ़ें:
- WhatsApp DP Par Full Photo Kaise Lagate Hai
- Jio Caller Tune Kaise Set Kare
- Computer Ka Speed Kaise Badhaye
- Android Ke Liye 9 Best Screen Recorder Apps
- Jio Phone Me Screenshot Kaise Lete Hai
Leave a Reply