क्या आप जानना चाहते है, की Manohar Jyoti Solar Yojana Haryana Online Apply Kaise Kare या फिर मनोहर ज्योति सोलर योजना क्या है। और आपको इससे क्या फायदा हो सकता है। तो इस पोस्ट को पढ़ सकते है।
सबसे पहले मैं आपको बता दूँ, की अगर आप हरयाणा भारत के रहने वाले है, तो आप हरयाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा चलायी जा रही “मनोहर ज्योति सोलर योजना” योजना का इस्तेमाल करके आप अपने घर में एक सोलर लाइट लगवा सकते है।
साथ ही हम आपको बता दें की हरयाणा सर्कार किसानों और आम आदमी को महंगाई की मार से राहत देने और उनकी सहायता करने के समय – समय पर विभिन्न तरह की योजनाएं लाती रहती है। और ठीक इसी तरह अब मनोहर सर्कार इसी कड़ी में आम लोगों को हो रही और होने वाली बिजली की समस्या से छुटकारा देने के लिए Solar Home Lighting System लेकर आई है।
इसके अलावा मैं आपको बता दूँ, कि हरियाणा सरकार ने हरयाणा के सभी जिलों में ‘मनोहर ज्योति होम लाइटिंग सिस्टम’ 70% सब्सिडी पर बाटने का लक्ष्य रखा है। और इस योजना में 150 वाट का Solar module, 80 AH -12.8 Volt Lithium battery, 2 लेद Light, एक Tube व एक छत का पंखा शामिल दिया जा रहा है। और रातभर इनका इस्तेमाल करने के लिए आपको इन्हे दिन में सूर्य की रोशनी से 150 वाट के बैटरी सोलर मोडयूल से चार्ज भी किया जाएगा। और हम आपको बता दें, की सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है, की हरयाणा सरकार इन उपकरणों का इस्तेमाल बिजली रहित घरों और जो ऐसे क्षेत्र है। अधिकर उनके लिए ही कर रही है।
Manohar Jyoti Solar Yojana Haryana?
अब हम आपको बता दें, की हरियाणा सरकार की ओर से यह जो सामान “सोलर होम सिस्टम ” प्रोवाइड किया जा रहा है, इसकी बाजार में कीमत 22,500 रुपए है। लेकिन भारत की हरियाणा सरकार इस पर लगभग 15 हजार रुपए का सब्सिडी दे रही है। मतलब हरयाणा सरकार आपको इसे खरीदने के लिए 15000 रूपए फ्री में देंगी। जिसमें आपको सिर्फ अपनी जेब से जिस वजह से 7,500 रुपए खर्च करने पड़ेंग।
कहने का मतलब यह है, की Manohar Jyoti Solar Yojana हरयाणा में जो चल रही है। इसमें आपको 15000 रूपए हरयाणा सरकार देगी। और बाकि 7500 रूपए आपको अपने मिलाकर Manohar Jyoti Solar Yojana के माध्यम से जो सोलर लाइट मिल रही है। आप खरीद सकते है। लेकिन इसके लिए आपको ऑनलाइन हरयाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना एक फॉर्म भरना होगा। और अगर हरयाणा सरकार को लगा की, की आपको इसकी जरुरत है, तो वह आपसे लिए गए account में यह पैसे भेज देगी। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने घर पर “सोलर होम सिस्टम” लगवा सकते है।
Manohar Jyoti Solar Yojana Haryana Online Apply Kaise Kare?
तो अब अगर आप हरयाणा सरकार को सोलर होम सिस्टम लगवाने एवं Manohar Jyoti Solar Yojana Haryana Online Apply Kaise Kare इसके बारे में जानना चाहते है, तो आपके पास कुछ जरुरी Document होना जरुरी है। जैसे:-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट जिसमें पैसे आयंगे ।
- सप्लायर का नाम जिससे आप यह लगवाएंगे।
तो अगर आपके पास यह सब मौजूद है, तो अब आप सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाइये। saralharyana.gov.in
अब आपके सामने कुछ इस तरह का एक पेज आएग। सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना है। और ऐसा जरुरी नहीं है, की आप हर बार फॉर्म भरने के लिए New Account का इस्तेमाल करे। आप इसी Account अपने आस-पास के दोस्त, रिस्तेदार इत्यादि का भी भर सकते है। लेकिन बेहतर होगा की आप हर बार एक नया अकाउंट इस्तेमाल करे।
इस Form में आपको नीचे दिए गए Register here नामके बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके पास कुछ इस तरह का बॉक्स आयेगा।
अब आप इस फॉर्म में अपना नाम, नंबर, ईमेल, और इत्यादि का इस्तेमला करके अपना अकाउंट बना ले। और फिर उसमें लॉगिन कर ले। जिसके बाद आप कुछ इस तरह के स्क्रीन पर आ जायेंगे।
अब आपको apply for service बटन पर क्लिक करना है। और फिर view all available services पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का स्क्रीन आ जायेगा।
अब आप सर्च बॉक्स में जैसे ही “Solar” लिखेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह के results नजर आएंगे। तो आपको No 2 पर आ रहे लिंक पर क्लिक करना है। जिसका नाम “Application for Solar Home System” है। उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का फॉर्म आ जायेगा। अब मेने आपको जो डॉक्यूमेंट बताएं थे आप उनका इस्तेमाल करके आसानी से इस फॉर्म को भर सकते है।
और इस फॉर्म को भरने के बाद जब आप इसको सबमिट यानि के apply कर देते है, तो आपको एक App Ref No. नंबर मिलेगा। जो आपको किसी सुरक्षित जगह पर नोट कर लेना है। और अगर आपको कभी कभी अपने फॉर्म के बारे में पता करना हो तो, आप इसी जगह आकर सबसे पहले view status of application के बटन पर क्लिक करे और फिर track application status पर क्लीक कर दें। जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का एक पेज आए जायेगा।
अब मेने आपको जो App Ref No. कहीं नोट करने के लिए कहा था आपको उसे यहाँ डालना है। और फिर अआप अपने उस भरे हुए फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, की आपका फॉर्म approve हुआ है। या फिर नहीं हुआ है। या फिर इत्यादि जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते है।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ, की अब आप जान गए होंगे की Manohar Jyoti Solar Yojana Haryana Online Apply Kaise करे। और इसके अलावा अगर आपका अभी भी कोई भी सवाल एवं सुजाह है, तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है।
Leave a Reply