Car Decals या फिर Car Stickers किसी भी तरह की images, graphics या printed letters हो सकते हैं, जिन्हें Car या फिर किसी भी अन्य तरह के Vehicle पर लगाया जा सकता है।
Car Decals एक खास तरह की plastic विनाइल (Vinyl) से बने होते हैं। Vinyl पर एक खास तरह का गोंद गा होता है, जिसकी help से sticker को Car पर लगाया जाता है।
यहां पर हम आपको बताएँगे कि आप Online Car Decals कहां से ख़रीद सकते हैं, और इन्हें आप अपनी Car पर कैसे लगा सकते हैं।
- कारों से जुड़े 16 मज़ेदार तथ्य
Buy Car Decals / Car Stickers Online
आप Amazon, CarSticker.com, Flipkart, Tenstickers, 100kmph.com और Vleporama.com जैसे websites से Car Decals Online Buy कर सकते हैं।
इन websites पर कुछ stickers ऐसे भी हैं, जिन्हें आप Car के सिवाए अपनी byke, scotty या फिर other four wheelers पर लगा सकते हैं।
कुछ stickers ऐसे भी हैं, जिन्हें Laptops और Mobile के सिवाए अन्य gadgets पर भी लगाया जा सकता है।
Car पर Sticker को कैसे लगाएं?
Vinyl से बने stickers को Car पर लगाने के लिए नीचे दिए steps follow करें-
1. Car पर Location को चुनें?
Car पर decal को सही जगह पर लगाना जरूरी है। सबसे पहले आप यह देखें कि आप decal को Car के किस हिस्से पर लगाना चाहते हैं? Decal की backing खोलने से पहले यह देखें कि क्या वो Car के उस हिस्से पर fit बैठता रहा है? इसके सिवाए यह भी देखें कि क्या Sticker पर लिखा संदेश लोगों को आसानी से दिख पाएगा?
2. Car की सफाई करें?
आप Car के जिस हिस्से पर decal को लगाना चाहते हैं, उसे पहले अच्छी तरह से धो कर सुखा लें। इससे आपका decal Car पर लगी धूल के बजाय सीधे Car की सतह पर चिपकेगा।
3. Sticker को ध्यान से लगाएं।
अपने Sticker के size के हिसाब से धीरे से उसकी backing खोले, फिर उसे ध्यान से Car पर लगा दें। ध्यान रखे इस दौरान sticker के पीछे bubbles ना बने और wrikels तो पड़ने ही नहीं चाहिएं।
अगर sticker लगाने के बाद उसमें bubble दिखने लगें, तो उन्हें आप अपने ATM Card की help से धीरे-धीरे sticker के किनारे पर लगाकर ग़ायब कर सकते हैं।
References
Leave a Reply