क्या आप अपने Blogger blog को WordPress platform पर migrate करना चाहते है?
Blogger Google द्वारा डेवलप्ड एक बहुत ही बढ़िया free blogging platform है। यह आपको ZERO cost में एक blog या website शुरू करने की अनुमति देता है। यदि आप blogging सीखना चाहते है या learning stage में है, तो Blogger एक बहुत बढ़िया choice है।
लेकिन जब आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में थोडा experience हो जाता है और आप blogging को लेकर काफी serious है, तो आपको अपने blogger blog को self hosted WordPress (WordPress.org) पर transfer कर लेना चाहिए।
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Blogger blog को WordPress platform पर कैसे migrate किया जाता है?
Blogger Blog को WordPress पर Transfer क्यों करना चाहिए?
जैसा कि मैंने पहले ही कहा, Blogger Google द्वारा बनाया गया एक पोपुलर ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म है। इसपर कोई भी अपनी Gmail account का उपयोग करके एक Free blog बना सकता है।
लेकिन जब आप Blogger platform पर अपनी blog शुरू करते है, तो आपको इसपर full controll नहीं मिलता है। यदि आप इनके Term & Condition का उल्लंघन करते है, तो Google आपके ब्लॉग या website को Suspend कर सकता है। साथ ही इसमें बहुत सारी limitations (theme और features) कमी है।
जबकि Blogger के विपरीत, WordPress.org एक बहुत ही पोपुलर Content Management System है और आपके ब्लॉग पर आपका full control रहता है। इसमें Theme और Plugin की एक विशाल library है। Theme आपके साईट के लिए Design (look) प्रदान करते है और प्लगइन एक app की तरह काम करते है।
Blogger Blog Ko WordPress Par Transfer Kaise Kare
Blogger से WordPress पर move करना कोई कठिन काम नहीं है। आप हमारे इस आर्टिकल को फॉलो करके आप आसानी से अपनी Blogger Blog को WordPress पर Transfer कर सकते है।
यदि आपने अभी तक अपनी WordPress ब्लॉग नहीं बनायीं है, तो आप हमारे इस आर्टिकल को follow करें – WordPress Par Website Kaise Banaye 2019 – Complete Guide in Hindi
Blogger Blog को Export करें
अपनी Blogger ब्लॉग को export करने के लिए सबसे पहले अपनी Blogger.com में login कीजिये। इसके बाद Settings >> Manage blog पर जाये। यहाँ आप Back up content ऑपशन पर क्लिक कीजिए।

आपके सामने एक पॉपअप बॉक्स आएगी। बस आपको Download बटन पर क्लिक करना है।

Blogger फ़ाइल को WordPress में Import करना
Export file download करने के बाद, इस फ़ाइल को आपको अपने WordPress ब्लॉग में import करनी होगी।
आप अपने WordPress ब्लॉग में लॉगिन करें। फिर Tool >> Import ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ आपको Blogger ऑप्शन के नीचे दिखाई देने वाले Install Now पर क्लिक करें। इसके बाद Run Importer पर क्लिक करें।

अगले स्टेप में उस फ़ाइल को select करें जिसे आपने पहले स्टेप में Blogger ब्लॉग से डाउनलोड किया था। फ़ाइल सेलेक्ट करने के बाद Upload file and import बटन पर क्लिक करें।

फ़ाइल import होने बाद, यह आपसे पूछेगा क्या आप पोस्ट के लिए एक नया यूजर create करना चाहते हैं या existing user के साथ ही कंटेंट import करना चाहते है। यह आप पर निर्भर करता है आप क्या करना चाहते है।

WordPress में Permalinks Setup करना
अब आपकी सभी कंटेंट WordPress पर import हो चुकी है। अब हमें permalink सेटअप करना होगा। Permalink आपकी ब्लॉग में page और post की URL होती है।
ब्लॉगर permalinks के लिए Month and name का उपयोग करता है और यह कुछ इस तरह दिखता है:
https://example.com/2019/05/post-title.html
इसलिए जब आप अपनी Blogger blog को WordPress पर migrate करते है, तो same URL रखना बहुत जरूरी है। लेकिन चिंता न करें WordPress permalink सेक्शन में आप Blogger formate वाली URL भी चुन सकते है और यह बहुत जरूरी है।
बस आपको Settings >> Permalinks पर क्लिक करना है और Month and name format को select करना है। जैसा कि आप नीचे स्क्रीन शॉट में देख सकते है।

Save करने के बाद फिर से Custom structure को सेलेक्ट करें और अपनी custom structure URL format के last में .html add कर करें।

यह URL format ब्लॉगर की जैसी है और proper redirection के लिए यह बहुत जरूरी है। यह इस तरह से होगी,
https://justbrightme.000webhostapp.com/%year%/%monthnum%/%postname%.html
Blogger Posts को Redirect करना
WordPress पर ब्लॉग migrate करने के बाद आपको अपने Blogger ब्लॉग के लिए redirection सेट करना होगा। ताकि आपके Blogger ब्लॉग के विजिटर WordPress पर redirect हो सकें और आपकी साइट की रैंकिंग पर भी कोई प्रभाव न पड़े।
अपनी वर्डप्रेस साईट में जाए। फिर Plugins >> Add New पर क्लिक करें और WP 404 Auto Redirect to Similar Post प्लगइन को इनस्टॉल करें।
प्लगइन Activate करने के बाद Settings >> WP 404 Auto Redirect पर क्लिक करें। यह आपको प्लगइन की Settings पेज पर ले जायेगा।

इसकी डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स अधिकांश वेबसाइट के लिए परफेक्ट काम करती है। अतः आप इसकी सेटिंग्स को डिफ़ॉल्ट छोड़ सकते है।
Post Type टैब में, आप Post, Page और Media के लिए redirection disable कर सकते है। यहाँ बस Media को Exclude करें।

Taxonomy टैब में Disable Taxonomy Redirection बॉक्स को चेक करें। फिर Save Settings बटन पर क्लिक करें।

अब आपकी साईट प्रॉपर Redirect (same post पर) करेगी।
Blogger Feed को Redirect करना
आपके Blogger ब्लॉग के feed को जीतने भी vistor ने subscribe किया था। उन्हें आपकी नई पोस्ट की जानकारी मिलती रहे इसके लिए आपको अपनी Blogger feed भी redirect करनी होगी।
सबसे पहले अपनी Blogger ब्लॉग में लॉगिन करें। फिर Settings >> Site feed सेक्शन जाये। यहां आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Post feed redirect URL, इसमें आपको अपनी WordPress feed URL दर्ज करनी होगी।

अपनी वर्डप्रेस साइट की feed URL दर्ज करने के बाद Save पर क्लिक करना न भूलें।
Sitemap फिर से Google Search Console में Submit करें
जब आप अपनी साईट को Blogger blog को WordPress platform पर migrate करते है, तो आपको अपनी वर्डप्रेस साईट के लिए नयी Sitemap create और submit करनी होगी।
Google Search Console डैशबोर्ड के, बाएं Column में स्थित ‘Sitemaps‘ आप्शन पर क्लिक करें फिर URL के last part (sitemap_index.xml) को paste करके Submit बटन पर क्लिक करें।

नोट: यदि आपकी साईट Google Search Console में unverified हो जाती है, तो फिर से Verify करनी होगी। यहाँ एक गाइड है – Website Google Search Console Me Submit Kaise Kare
मुझे आशा है यह पोस्ट आपको Blogger से WordPress पर move करने में मदद की।
आपको ये पोस्ट भी पढ़ना चाहिए:
- WordPress Site Ko SEO Friendly Kaise Banaye
- 24 Best WordPress SEO Plugins
- Google Search Console Use Kaise Kare
- WordPress Install Karne ke Baad Important Settings
- Website Ko Google Me Fast Index Kare
Leave a Reply